Dinesh Karthik Biography: यहाँ जाने भारतीय टीम के चाहिते दिनेश कार्तिक की कुल नेटवर्थ!

Dinesh Karthik Biography: दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम में हमे ऐसे शानदार खिलाडी देखने के लिए मिले है जिन्होंने भारतीय के लिए अपने जीवन के कई अमूल्य साल दिए है और इन्ही खिलाडियों में से हमे एक और नाम देखने के लिए मिलता है जो की दिनेश कार्तिक का है दोस्तों बता दें की दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाडी है जिन्होंने मात्र 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

दिनेश के पिता कृष्ण कुमार उनके पहले कोच थे उनके पिता चैन्नई में प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हुआ करते थे अपने शुरुवाती दौर में  दिनेश कार्तिक तमिलनाडू की घरेलू टीम में खेला करते थे मित्रो इस आर्टिकल में हम दिनेश कार्तिक के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ साथ उनकी कुल संपत्ति के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Dinesh Karthik Biography

Dinesh Karthik Birth and Family

मित्रो बात करे दिनेश कार्तिक के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडू के एक तेलगु परिवार में दिनेश कार्तिक का जन्म हुआ था वही उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार है, जो कि अपने प्रोफेशन से चेन्नई में प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर थे.

और इसी के साथ साथ उनके पिता क्रिकेट वो एक सिस्टम एनालिस्ट भी थे वही उनकी माता का नाम पद्मिनी कृष्णकुमार है जो की अपने प्रोफेशन से IDBI और ONGC में काम करती थीं इसके अलावा उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विनेश कार्तिक है Dinesh Karthik Biography

Dinesh Karthik look

Dinesh Karthik Biography
Dinesh Karthik Biography
रंगगोरा 
आखों का रंगकाला 
बालों का रंगकाला 
लंबाई5 फीट 8 इंच
वजन69 kg

Dinesh Karthik Marriage

दिनेश कार्तिक ने अपने जीवन में कुल दो शादियाँ की थी जिसमे की उसकी पहली शादी उन्होंने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से की थी लेकिन इसी बिच मुरली विजय से अफेयर के चलते दिनेश कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक ले लिया जिसके बाद उन्होंने भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दिपिका पल्लीकल से 2015 में दूसरी शादी की और फिलहाल दोनों के के जुड़वा बच्चे है जिनके कबीर और जियान है Dinesh Karthik Biography

Dinesh Karthik Education

दोस्तों बात करे दिनेश कार्तिक के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा कार्मेल स्कूल, DPS कुवैत की है इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के लिए डॉन बास्को मैट्रिकुलेशन हायर सैकेंडरी स्कूल, चैन्नई में दाखिला लिया और अपनी ग्रेजुएशन की की पढाई पूरी की इसके बाद उन्होंने आगे कोई भी पढाई नही की और अपना पूरा समय क्रिकेट खेलने और अपना पूरा समय अपनी खेल शैली को सुधारने में ही लगा दिया था Dinesh Karthik Biography

Dinesh Karthik Net Worth

मित्रो दिनेश कार्तिक ने अपने जीवन के कई साल हमारी भारतीय टीम को दिए है और उन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल भी जीते है लेकिन वह आज पैसे कमाने के मामले में किसी भी खिलाडी से पीछे नही रहे थे उनकी कुल नेट वर्थ के बारे में हमे कोई ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नही मिलती है.

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 95 करोड़  रुपये के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा जिसमे की घरेलु मैच और मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है इसके अलावा उनका नाम कई अलग अलग ब्रांड्स के साथ भी जुदा हुआ है जिसके प्रमोशन से उनकी काफी अच्छी और मोटी कमाई होती है Dinesh Karthik Biography

पेशापूर्व क्रिकेटर, RCB मेंटोर 
कुल सम्पत्ति (Net worth)95 करोड़ रुपये 
क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट सैलरी ( सालाना आय) 1 करोड़ रुपये 
आय के स्रोतक्रिकेट विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट, कमेंटेटर, मेंटोर  
Dinesh Karthik Biography
Dinesh Karthik Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Dinesh Karthik Biography

1. दिनेश कार्तिक का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

दिनेश कार्तिक के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडू के एक तेलगु परिवार में दिनेश कार्तिक का जन्म हुआ था

2. दिनेश कार्तिक ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है ?

दोस्तों बात करे दिनेश कार्तिक के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा कार्मेल स्कूल, DPS कुवैत की है इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के लिए डॉन बास्को मैट्रिकुलेशन हायर सैकेंडरी स्कूल, चैन्नई में दाखिला लिया और अपनी ग्रेजुएशन की की पढाई पूरी की इसके बाद उन्होंने आगे कोई भी पढाई नही की और अपना पूरा समय क्रिकेट खेलने और अपनी खेल शैली को सुधारने में ही लगा दिया था

3. दिनेश कार्तिक की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

दिनेश कार्तिक की कुल नेट वर्थ के बारे में हमे कोई ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 95 करोड़  रुपये के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा जिसमे की घरेलु मैच और मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है इसके अलावा उनका नाम कई अलग अलग ब्रांड्स के साथ भी जुदा हुआ है जिसके प्रमोशन से उनकी काफी अच्छी और मोटी कमाई होती है

Leave a Comment