Aman Sehrawat Biography – कुस्ती चैंपियन अमन सहरावत का जीवन परिचय!

Aman Sehrawat Biography: नमस्ते दोस्तों आज हम फिरसे आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करने वाले है भारतीय खिलाडी अमन सहरावत के बारे में और बताने वाले है की एक गरीब और साधारण परिवार से आने वाले अमन सहरावत ने अपनी मेहनत और लगन के दम में पर भारतीय कुश्ती जगत में एक अलग ही पहचान बनाई है.

अमन सहरावत ने अपने बचपन के दिनों में वह दिन देखे है जो की अपने बचपन के दिनों में कोई न चाहते हुए भी देखना चाहेगा बता दें की अमन सहरावत के मात्र 11 साल की उम्र में ही उन्होंने माता-पिता को खो दिया था लेकिन फिर भी उन्होंने अपने जीवन से लड़ने में कभी भी हार नही मानी थी

अमन अपने सपनो को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से लगे रहे हुए थे आज अमन सहरावत ने 2024 Paris Olympics के लिए Qualifying करके न्र केवल खुद को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है दोस्तों आज इस आर्टिकल के मदद से हम अमन के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ साथ उनके जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रुची है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Aman Sehrawat Birth and Family

Aman Sehrawat Biography: बात करे अमन के जन्म में तो उनका जन्म 6 जुलाई 2003 को झज्जर, (हरियाणा) हुआ था और वर्तमान समय में उनकी उम्र लगभग 21 वर्ष है अमन हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर से हैं वही उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनके माता पिता की मृत्यु अमन के महज 11 साल के उम्र में ही हो गई थी.

और शायद इसी वजह से हमे उनके माता पिता के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनकि नही देखने के लिए नही मिलती है अमन ने अपने जीवन में उन परेशानियों का सामना किया है जो की किसी भी बच्चे के काफी बड़ी है Aman Sehrawat Biography

Aman Sehrawat Biography

Aman Sehrawat Biography
Aman Sehrawat Biography
नामअमन सहरावत
जन्म16 जुलाई 2003
जन्म स्थानझज्जर, (हरियाणा)
आयु21
पिता का नामस्वर्गीय सोमवीर सहरावत
माँ का नामस्वर्गीय कमलेश सहरावत
Aman Sehrawat Biography

Aman Sehrawat Marriage

Aman Sehrawat Biography: बात करे अमन के बारे में तो उन्हें फिलहाल कोन नही जानता है और फिलहाल अमन काफी चर्चे में भी है और इसी वजह से मीडिया में उनके बारे में काफी बढ़ा चदा के खबरे भी पोस्ट की जा रही है जिसमे की उनकी शादी की भी चर्चा देखने के लिए मिलती है लेकिन हम आपको बताते हुए चले की अमन वर्तमान समय में अविवाहित है.

और उन्होंने अपनी पूरी उर्जा सिर्फ अपने खेल प्रदर्शन पर ही लगाई है और फ़िलहाल वह कुश्ती के अलावा कही और ध्यान नही दे रहे है केवल अपनी खेल शैली को हे सुधारने में लगे हुए है.

Interesting facts about Aman Sehrawat

  • बता दें की अमन ने अपनी छोटी सी उम्र सी ही कुश्ती में दिखाना शुरू कर दी थी उनके माता पिता के न होने वाबजूद में उनके अन्य परिवार के सदस्यों ने उन्हें उनके खेल को लेके काफी प्रोत्साहित किया था जिस से की आज वह महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हुए है.
  • अमन ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करके जिसमे की उनकी ज़ाग्रेब ओपन जीत काफी चर्चित है और इस कुस्ती के मुकाबले ने उन्हें काफी चर्चा में रखा था
  • अमन शेहरावत सहरावत ने अपने करिएर की के लिए सीखी गयी है कुस्ती के दाव पेंच को अपने कोच ललित कुमार के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है उनका कहना है की उनके कोच द्वारा दी गयी शिक्षा उनके जीवन में काफी अहम भूमिका निभाई है

ALSO READ THIS

FAQ

1. अमन सहरावत का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अमन के जन्म में तो उनका जन्म 6 जुलाई 2003 को झज्जर, (हरियाणा) हुआ था और वर्तमान समय में उनकी उम्र लगभग 21 वर्ष है अमन हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर से हैं वही उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनके माता पिता की मृत्यु अमन के महज 11 साल के उम्र में ही हो गई थी

2. क्या अमन सहरावत विवाहित है?

अमन के बारे में तो उन्हें फिलहाल कोन नही जानता है और फिलहाल अमन काफी चर्चे में भी है और इसी वजह से मीडिया में उनके बारे में काफी बढ़ा चदा के खबरे भी पोस्ट की जा रही है जिसमे की उनकी शादी की भी चर्चा देखने के लिए मिलती है लेकिन हम आपको बताते हुए चले की अमन वर्तमान समय में अविवाहित है और उन्होंने अपनी पूरी उर्जा सिर्फ अपने खेल प्रदर्शन पर ही लगाई है

3. अमन सहरावत के कोच का क्या नाम है?

अमन शेहरावत सहरावत ने अपने करिएर की के लिए सीखी गयी है कुस्ती के दाव पेंच को अपने कोच ललित कुमार के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है उनका कहना है की उनके कोच द्वारा दी गयी शिक्षा उनके जीवन में काफी अहम भूमिका निभाई है

Leave a Comment