Gautam Gambhir Biography: जाने गौतम गंभीर का जीवन परिचय इसके साथ उनके परिवार से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Gautam Gambhir Biography: नमस्कार दोस्तों हर बार की तरह आज हम फिरसे आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करे वाले है गौतम गंभीर के बारे में और बताने वाले है कैसे दिल्ली के एक सामान्य परिवार से आने वाले गौतम गंभीर आज भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके है मित्रो किसी भी खिलाडी के लिए क्रिकेटर बन पाना या फिर भारतीय टीम के लिए अपने टैलेंट के दम पर खेल पाना काफी कठिन है

इसी प्रकार गौतम गंभीर का भारतीय टीम का कोच बन पाना काफी मुशकिल रहा है उन्हें अपने जीवन में इसके लिए काफ उतार चढ़ाव देखे है लेकिन आज वह भारतीय टीम के कोच बन चुके है मित्रो हम इस आर्टिकल के मदद से गौतम गंभीर की बायोग्राफी जिसमें हम उनकी पर्सनल लाइफ, करियर, रिकॉर्ड्स और नेटवर्थ के बारे में बात करेंगे अगर आपको भी यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Gautam Gambhir Biography

Gautam Gambhir Birth and Family

दोस्तों बात करे गौतम गंभीर के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली के एक सामान्य परिवार में हुआ था लेकिन वह शुरू से ही अपने नानी नाना के घर रहे थे बता दें की उन्होंने अपने शुरुवाती दौर में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उन्हें उनके मामा पवन गुलाटी उन्हें ट्रेनिंग दिया करते थे.

वही उनके पिता के बारे में बात करे तो उनका नाम दीपक गंभीर है जो की अपने प्रोफेशन से एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं और इसके अलावा उनकी माता का नाम सीमा है जो की एक गृहणी है इसके अलावा गौतम की एक बहन भी है जिनका नाम एकता गंभीर है जो की उनसे 2 साल की छोटी है Gautam Gambhir Biography

Gautam Gambhir look

Gautam Gambhir Biography
Gautam Gambhir Biography
रंगगौरा 
आखों का रंगगहला भूरा 
बालों का रंगकाला 
लंबाई5 फुट 6 इंच 
वजनलगभग 70 किलो के आस पास
Gautam Gambhir Biography

Gautam Gambhir Education 

मित्रो बात करे गौतम गंभीर के के शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा देल्ली से ही पूरी की है जिसमे की उन्होंने अपन शुरुवाती शिक्षा मॉर्डन स्कूल, दिल्ली की हुई है इसके अलावा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के लिए हिंदू कॉलेज , दिल्ली यूनिवर्सिटी  दाखिला लिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई वही से पूरी की है और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर लेने के बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट खेलने पर ही लगा दिया था Gautam Gambhir Biography

Gautam Gambhir Net Worth

मित्रो अगर हम बात करे किसी भी क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ के बारे में हमेशा से ही सब क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ हमे करोड़ो रुपयों में देखने के लिए मिल जाती है उसी हमे गौतम गंभीर भी देखने के लिए मिलते है जिनकी कुल नेटवर्थ के बारे में तो हमे कोई ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नही मिलती है.

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 265 करोड़ रुपए के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमे की क्रिकेट और अन्य मैच और BCCI द्वारा आने वाली सैलरी उनकी मुख्य आय का स्रोत है इसके अलावा उनका नाम कई ब्रांड के साथ जुदा हुआ है जिस से की उनकी काफी मोटी कमाई होती है Gautam Gambhir Biography

पेशा पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच 
कुल सम्पत्ति (Net worth)265 करोड़ रुपए 
क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट सैलरी ( सालाना आय) 12 करोड़ रुपये 
आय के स्रोतपेशेवर क्रिकेट, कमेंट्री, टीम इंडिया कोच, ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश
Gautam Gambhir Biography
Gautam Gambhir Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Gautam Gambhir Biography

1. गौतम गंभीर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

गौतम गंभीर के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली के एक सामान्य परिवार में हुआ था लेकिन वह शुरू से ही अपने नानी नाना के घर रहे थे

2. क्या गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेडकोच है ?

हाँ दोस्तों गौतम गंभीर फ़िलहाल भारतीय टीम के हेडकोच है

3. गौतम गंभीर ने अपनी शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है ?

गौतम गंभीर के के शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा देल्ली से ही पूरी की है जिसमे की उन्होंने अपन शुरुवाती शिक्षा मॉर्डन स्कूल, दिल्ली की हुई है इसके अलावा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के लिए हिंदू कॉलेज , दिल्ली यूनिवर्सिटी  दाखिला लिया था जिसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई वही से पूरी की है

4.गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 265 करोड़ रुपए के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमे की क्रिकेट और अन्य मैच और BCCI द्वारा आने वाली सैलरी उनकी मुख्य आय का स्रोत है इसके अलावा उनका नाम कई ब्रांड के साथ जुदा हुआ है जिस से की उनकी काफी मोटी कमाई होती है

Leave a Comment