Manish Pandey Biography – जाने मनीष पाण्डेय उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली से जुड़ी कुछ रोचक बाते

Manish Pandey Biography: मित्रो भारतीय टीम में हमे बहुत से ऐसे युवा देखने के लिए मिले है जिनके पास खेल शैली तो काफी देखने के लिए मिली लेकिन उन्हें पिच पर खेलने का कुछ ख़ास मौका नही मिल पाया है उन्ही खिलाडियों में हमे एक नाम देखने के लिए मिलता है जो की मनीष पाण्डेय का है.

बता दें की मनीष पाण्डेय एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और उनका पूरा नाम मनीष कृष्णानंद पांडेय है बात करे उनकी खेल शैली के बारे में तो वह एक दाएं के हाथ के बल्लेबाज है और वह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते है

अपने खेल प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई जो की आज हर एक युवा का सपना है आज इस आर्टिकल के मदद से हम मनीष के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ साथ उनके जीवन से जुड़ी अन्य बातो और उनकी नेटवर्थ के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको यह जानकारी जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Manish Pandey Biography

Manish Pandey Birth and Education

बाते करे मनीष के जन्म के बारे में तो उनका जन्म उत्तराखंड में स्थित नैनीताल जिले में हुआ था और उन्होंने तीसरी कक्षा से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था बता दें की मनीष 15 वर्ष की आयु में, वे अपने परिवार के साथ बेंगलुरु चले गए

और वहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित केंद्रीय विद्यालय एएससी सेंटर से पूरी की इसके बाद अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय  में दाखिला लिया और वहाँ से उन्होंने अपनी आगे पढाई पूरी की है Manish Pandey Biography

Manish Pandey Biography
Manish Pandey Biography
नाममनीष पांडे
वास्तविक नाममनीष कृष्णानंद पांडेय
निक नाम
आयु34 (जैसा कि 2024 में है)
सिटिज़नशिप भारतीय
धर्म     हिंदू
जन्मनैनीताल, उत्तराखंड
गृहनगरबेंगलुरु
पेशा  क्रिकेटर (बल्लेबाज), पुरुष क्रिकेटर
पिता   जी.एस.पांडेय
माँ  तारा पांडे
Manish Pandey Biography

Manish Pandey Car and House Collection

बात करे मनीष पाण्डेय के कार कलेक्शन के बारे में तो उनके पास बेंगलुरु में एक आलीशान घर है इसके अलावा उनके पास देश के अलग अलग जगहों में भी प्रोपर्टीज़ हैं बात करे उनके कार कलेक्शन के बारे में तो उनके पास  एक टू-सीटर मर्सिडीज और एक ऑडी कार है इसके अलावा उनके पास एक सुपरबाइक सुजुकी हायाबुसा भी है

Manish Pandey Net Worth 2024

मित्रो जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की मनीष की खेल शाली काफी अच्छी है इसी के साथ उन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल जीते है और इसी के साथ उन्होंने काफी पैसे भी बनाए है बता दें की उनकी अनुमानित नेट वर्थ तकरीबन 8 मिलियन डॉलर यानि लगभग 64 करोड़ रुपये है

उनकी यह कमाई मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होती है इसी के साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ भी जुदा हुआ है जिस से की उनकी काफी अच्छी कमाई होती है Manish Pandey Biography

नाममनीष पांडे
नेट वर्थ (2024)$8 मिलियन
भारतीय रुपए में नेट वर्थरु. 60 करोड़ रुपये
मासिक आय1 करोड़+
वार्षिक आमदनी12 करोड़+
Manish Pandey Biography

Manish Pandey Marriage

मनीष पाण्डेय की शादी  2 दिसंबर 2019 को साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से हुई थी उनकी वाइफ अपने प्रोफेशन से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है दोनों की मुलाकात 2018 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी कुछ समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली मनीष और आश्रिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं Manish Pandey Biography

Manish Pandey Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Manish Pandey Biography

1. मनीष पाण्डेय का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

मनीष के जन्म के बारे में तो उनका जन्म उत्तराखंड में स्थित नैनीताल जिले में हुआ था और उन्होंने तीसरी कक्षा से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था

2. मनीष पाण्डेय ने किसके साथ शादी की है ?

मनीष पाण्डेय की शादी  2 दिसंबर 2019 को साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से हुई थी उनकी वाइफ अपने प्रोफेशन से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है दोनों की मुलाकात 2018 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी कुछ समय तक एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली मनीष और आश्रिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं

3. मनीष पाण्डेय की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

मित्रो जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की मनीष की खेल शाली काफी अच्छी है इसी के साथ उन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल जीते है और इसी के साथ उन्होंने काफी पैसे भी बनाए है बता दें की उनकी अनुमानित नेट वर्थ तकरीबन 8 मिलियन डॉलर यानि लगभग 64 करोड़ रुपये है उनकी यह कमाई मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होती है इसी के साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ भी जुदा हुआ है जिस से की उनकी काफी अच्छी कमाई होती है

Leave a Comment