Mayank Agarwal Biography: यहाँ जाने विस्तार से भारतीय क्रिकेटर मयंक अगरवाल का जीवन परिचय, परिवार और भी बहुत कुछ!

Mayank Agarwal Biography: नमस्कार दोस्तों हर बार की ही तरह आज हम फिर से से आ चुके है एक और नया आर्टिकल लेके वो भी बिलकुल नई इनफार्मेशन के साथ दोस्तों भारतीय क्रिकेट में कई खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल जीते है लेकिन हम कुछ ऐसे भी खिलाडी देखने के लिए मिले जिन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से दिल तो जीते लेकिन लेकिन भारतीय टीम में जगह नही बना पाए

मित्रो आज हम आपको एक ऐसे खिलाडी से रूबरू करवाने वाले है जिसको सिर्फ दो मैच ख़राब होने के कारण टीम से बाहर निकल दिया गया है लेकिन दोस्तों उस खिलाडी ने खेल अपने प्रदर्शन से काफी धूम मचाई है दोस्तों वह खिलाडी कोई और नही मयंक अगरवाल है

आज हम इस आर्टिकल में उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ साथ उनकी जीवन परिचय के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Mayank Agarwal Biography

Mayank Agarwal Birth and Family

मित्रो बात करे मयंक अगरवाल के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 16 February 1991 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था वही उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनके पिता का नाम अनुराग अग्रवाल और उनकी माता का नाम सविता गोयल है मयंक के परिवार की स्थति शुरुआत से ही काफी अच्छी रही है और उनके परिवार के द्वारा उनको क्रिकेट के लिए काफी सपोर्ट किया गया है Mayank Agarwal Biography

Mayank Agarwal looks

Mayank Agarwal Biography
Mayank Agarwal Biography
आयु (as of 2024)33 years
ऊंचाई/लंबाईसेंटीमीटर में –  175 सेमी
मीटर में –  1.75 मीटर
फीट में इंच –  5′ 9″
वजन(Kg)76 kg
वजन (lbs)167 lbs
Body Measurements36-34-10
आँखों का रंग:काला
बालों का रंग:काला
Mayank Agarwal Biography

Mayank Agarwal Education

दोस्तों बात करे मयंक अगरवाल के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा Bishop Cotton Boy’s School से प्राप्त की है स्कूल के दिनों में ही मयंक काफी क्रिकेट खेला करते थे स्कूल की पढाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने जैन यूनिवर्सिटी बंगलुरु से उन्होंने  स्नातक की डिग्री प्राप्त की अपनी कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद मयंक ने अपना पूरा समय क्रिकेट की खेल शैली को सुधारने में ही लगा दिया था Mayank Agarwal Biography

Mayank Agarwal Wife

मित्रो बात करे मयंक अगरवाल के लव लाइफ के बार में तो तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद से 3 जून 2018 को शादी की शादी से पहले मयंक और आशिता ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था आपको बता दे यह कपल काफी रोमांटिक है और सोशल  मीडिया पर अपनी रोमांटिक शेयर करते है Mayank Agarwal Biography

Mayank Agarwal Net worth

दोस्तों मयंक ने अपने शुरुवाती दिनों में काफी पैसे तो देखे ही है इसी के साथ मयंक शुरू से ही काफी मजबूत परिवार से आते है वही उन्होंने अपने खेल से काफी नाम और पैसे भी कमाए है मयंक के कुल नेटवर्थ के बारे में हमे कोई ऑफिसियल रिपोर्ट्स देखने के लिए नही मिलती है.

लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 57cr के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है व्ही मयंक को हर साल आईपीएल में सालाना  8.25 करोड़ मिला करते है वही घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मयंक को काफी अच्छी मैच फीस मिलती है इसी के साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ भी जुड़ा हुआ है जिस से की उनकी काफ अच्छी कमाई होती है Mayank Agarwal Biography

2023 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 57 करोड़ रुपये
2022 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 47 करोड़ रुपये
2021 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 38 करोड़ रुपये
2020 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 32 करोड़ रुपये
2019 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 25 करोड़ रुपये
2018 में अनुमानित शुद्ध संपत्तिरु. 20 करोड़ रुपये
Mayank Agarwal Biography
Mayank Agarwal Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Mayank Agarwal Biography

1. मयंक अगरवाल का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

मयंक अगरवाल के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 16 February 1991 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था

2. मयंक अगरवाल ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है ?

मयंक अगरवाल के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा Bishop Cotton Boy’s School से प्राप्त की है स्कूल के दिनों में ही मयंक काफी क्रिकेट खेला करते थे स्कूल की पढाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने जैन यूनिवर्सिटी बंगलुरु से उन्होंने  स्नातक की डिग्री प्राप्त की अपनी कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद मयंक ने अपना पूरा समय क्रिकेट की खेल शैली को सुधारने में ही लगा दिया था

3. मयंक अगरवाल की कुल संपत्ति कितनी है ?

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 57cr के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है व्ही मयंक को हर साल आईपीएल में सालाना  8.25 करोड़ मिला करते है वही घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मयंक को काफी अच्छी मैच फीस मिलती है इसी के साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ भी जुड़ा हुआ है जिस से की उनकी काफ अच्छी कमाई होती है

Leave a Comment