Nicholas Pooran Biography: वेस्टइंडीज खिलाडी निकोलस पूरन कुल कितनी है नेटवर्थ ?

Nicholas Pooran Biography: नमस्ते दोस्तों आज हम फिर से आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करने वाले है वेस्टइंडीज खिलाडी निकोलस पूरन की कुल नेटवर्थ के बारे में दोस्तों अगर आप क्रिकेट को लेके थोड़ी भी रुची रखते है तो आपको वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन के बार में जरुर ही पता होगा.

निकोलस पूरन वर्तमान समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत के एक उभरते हुए सितारे है उन्होंने अपने आधुनिक बल्लेबाजी के मदद से अपने बल्लेबाजी प्रतिभाओं में से एक नए रूप में स्थापित कर लिया है अपने बेहतरीन स्ट्रोक प्ले और तेज़ी से रन बनाने के अनुभव को लेके वह हमेशा काफी चर्चा में रहते है

निकोलस पूरन की खेल शैली के बारे में बात करे तो वह एक त्रिनिडाडियन क्रिकेटर हैं जो की विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं वह वेस्ट इंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते है इसी के साथ भारत में होने वाले आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं.

मित्रो इस आर्टिकल के मदद से आज हम निकोलस पूरन के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रुची है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Nicholas Pooran Biography

Nicholas Pooran Birth and Family

बात करे निकोलस पूरन के जन्म के बारे तो उनका जन्म 2 अक्टूबर 1995 को कूवा, त्रिनिदाद, त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था वही उनके परिवार के बारे में बात करते हुए चले तो उनके पिता का नाम हमे खी सार्वजनिक रूप से देखने के लिए नही मिलता है वही उनकी माता का नाम लछमी पूरण है जो की अपने प्रोफेशन से एक गृहणी है.

इसके अलावा उनके परिवार में उनकी छोटी बहन भी है जिनका नाम हमे देखने के लिए नही मिलता है बता दें निकोलस पूरन को अपने बचपन के दिनों से क्रिकेट खेलना काफी पसंद था और वह अपने स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेलना करते थे Nicholas Pooran Biography

Nicholas Pooran Looks

Nicholas Pooran Biography
Nicholas Pooran Biography
आखों का रंगगहरा भूरा  
लंबाई5’8” 
वजन60 किलोग्राम
बालों का रंगकाला 
रंगसाँवला
Nicholas Pooran Biography

Nicholas Pooran Education

निकोलस पूरन के शुरुवाती शिक्षा के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी शुरवाती शिक्षा अपने टाउन के नजदीक स्थित स्कूल से प्राप्त की है वही उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के लिए सैन फर्नांडो के नेपरिमा कॉलेज में दाखिल लिया था और वहाँ से उन्होंने स्नातक की उपाधि डिग्री हासिल की थी.

जैसा की हमने आपको बताया की निकोलस पूरन को उनके बचपन के दिनों से ही क्रिकेट में काफी रुची थी और यही वजह थी की उन्होंने अपन कॉलेज के दिनों में क्रिकेट को लेके प्रैक्टिस शुरू कर दी थी Nicholas Pooran Biography

Nicholas Pooran Net Worth

निकोलस पूरन ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल तो जीते ही है इसी के साथ उन्होंने काफी पैसे भी बनाए है उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में बात करते हुए चले तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपयों के आस पास है जिसमे की क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है.

इसके अलावा भारतीय आईपीएल में उन्हें लगभग 10.75 करोड़ रुपयों के फीस मिलती है इसके अलावा उनके नाम कई ब्रांड्स के साथ जुड़े है जिस से की उनकी काफी अच्छी कमाई होती है Nicholas Pooran Biography

वार्षिक आय15 करोड़ रुपये +
वेस्टइंडीज अनुबंध$250,000 (₹1.73 करोड़)
आईपीएल वेतन10.75 करोड़ रुपये
सीपीएल वेतन$91,000
Nicholas Pooran Biography
Nicholas Pooran Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Nicholas Pooran Biography

1. निकोलस पूरन का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

निकोलस पूरन के जन्म के बारे तो उनका जन्म 2 अक्टूबर 1995 को कूवा, त्रिनिदाद, त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था

2. निकोलस पूरन ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कहाँ प्राप्त की है ?

निकोलस पूरन के शुरुवाती शिक्षा के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी शुरवाती शिक्षा अपने टाउन के नजदीक स्थित स्कूल से प्राप्त की है वही उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के लिए सैन फर्नांडो के नेपरिमा कॉलेज में दाखिल लिया था और वहाँ से उन्होंने स्नातक की उपाधि डिग्री हासिल की थी

3. निकोलस पूरन की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

निकोलस पूरन ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल तो जीते ही है इसी के साथ उन्होंने काफी पैसे भी बनाए है उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में बात करते हुए चले तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपयों के आस पास है जिसमे की क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है.

Leave a Comment