Ravindra Jadeja Biography: जाने भारत के शानदार आल राउंडर रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय!

Ravindra Jadeja Biography: नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करने वाले है रविन्द्र जडेजा के बारे में जो की भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम है जिसने की हर किसी का दिल जीता है रविन्द्र जडेजा एक ऐसा नाम और खिलाडी है जिन्होंने हर मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है जडेजा भारतीय टीम की काफी उम्दा और तेज़ खिलाडी माने जाते है जडेजा फील्डिंग से लेकर बैटिंग और बॉलिंग खेल के हर एक पहलु में जडेजा का प्रदर्शन में काफी तेज़ है

मित्रो बता दें की उनका एक यह क्रिकेटर बन पाने का सफ़र इतना भी आसान नही रहा है तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है की कैसे एक गुजरात के एक साधारण से लड़के ने अपनी जगह भारतीय टीम में बनाई है दोस्तों हम इस आर्टिकल में जडेजा के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े Ravindra Jadeja Biography

Ravindra Jadeja Birth and Family

मित्रो बात करे जडेजा के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में हुआ था वही उनके पिता के बारे में बात करे तो उनका नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा है जो की अपने प्रोफेशन से एक प्राईवेट सिक्योरिटी ऐजेंसी में चौकीदार का काम किया करते थे वही उनकी माता का नाम जडेजा है.

जो की एक गृहणी है जडेजा के पिता हमेशा से यह चाहते थे की वह आर्मी अफसर बने लेकिन जडेजा को क्रिकेट खेलना काफ पसंद था जडेजा के बचपन में ही उनकी माता का निधन हो गया था अपनी माता के निधन के बाद जडेजा काफी टूट गये थे लेकिन उन्होंने अपने परेशानियों का डट कर सामना किया है Ravindra Jadeja Biography

Ravindra Jadeja Biography
Ravindra Jadeja Biography

Ravindra Jadeja looks

रंगगौरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 7 इंच
वजन65 किलोग्राम

Ravindra Jadeja Education

जडेजा के शुरुवाती शिक्षा के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम-घेड़, गुजरात से प्राप्त की लेकिन पढाई के दौरान भी उनका ज्यादा ध्यान खेल पर ही रहता था और उनका ज्यादा मन क्रिकेट में ही लगता था इसलिए उन्होंने अपना कॉलेज बिच में ही छोड़ दिया था और इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही दिया है Ravindra Jadeja Biography

Ravindra Jadeja Net worth

जडेजा ने अपने बचपन के दिने में काफी गरीबी देखि है लेकिन आज उन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर काफी पैसे कमाए है उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में हमे कोई ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नही मिलती लेकिन बता दें की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये है जिसमे की BCCI से आने वाली सालाना सैलरी.

और अलग अलग मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है उनकी कुल कमाई मिल कर हर साल वह लगभग 16 करोड़ रूपये कमाते है वही इसके साथ साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ जुदा हुआ है जिसके चलते उनकी काफी मोटी कमाई होती है इसके अलावा गुजरात में होने वाले कई प्रोजेक्ट्स में वह पैसे इन्वेस्ट करते है Ravindra Jadeja Biography

रविंद्र जडेजा की कुल सम्पत्ति (Net worth)115 करोड़ रुपये
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी7 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख रुपये
आईपीएल16 करोड़ रुपये

Ravindra Jadeja Car Collection

मित्रो जडेजा को महंगी गाड़िया और घुड़सवारी का काफी शौक है और यही वजह भी है की उनके पास हमे काफी लक्ज़री कार कलेक्शन देखने के लिए मिल जाता है बता दें की उनके पास हमे ब्लैक हुंडई एक्सेंट और एक वाइट ऑडी क्यू7, BMW एक्स1 UW जैसी कार देखने के लिए मिल जाती है इसके अलावा उनके पास हमे कई कार्स देखने के लिए मिल जाती है लेकी उनके बारे में हमे कोई ऑफिसियल देखने के लिए नही मिलती है Ravindra Jadeja Biography

Ravindra Jadeja Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Ravindra Jadeja Biography

1. रविन्द्र जडेजा का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

जडेजा के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में हुआ था

2. रविन्द्र जडेजा ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है ?

जडेजा के शुरुवाती शिक्षा के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम-घेड़, गुजरात से प्राप्त की लेकिन पढाई के दौरान भी उनका ज्यादा ध्यान खेल पर ही रहता था और उनका ज्यादा मन क्रिकेट में ही लगता था इसलिए उन्होंने अपना कॉलेज बिच में ही छोड़ दिया था और इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही दिया है

3. रविन्द्र जडेजा की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये है जिसमे की BCCI से आने वाली सालाना सैलरी और अलग अलग मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है उनकी कुल कमाई मिल कर हर साल वह लगभग 16 करोड़ रूपये कमाते है वही इसके साथ साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ जुदा हुआ है जिसके चलते उनकी काफी मोटी कमाई होती है इसके अलावा गुजरात में होने वाले कई प्रोजेक्ट्स में वह पैसे इन्वेस्ट करते है

Leave a Comment