Rohit Sharma Biography: जाने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (हिट-मैन) की कुल नेटवर्थ

Rohit Sharma Biography: नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करने वाले है भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा के बारे में और बताने वाले है कैसे उन्होंने भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत काफी मैच में जीत दिलवाई है मित्रो बता दें की रोहित शर्मा सबसे शानदार खिलाडियों में से एक है.

अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के चलते रोहित शर्मा रो-हिट मैन शर्मा के नाम से काफ मशहूर है बता दें की आज की दिख रही रोहित की शान ओ शौकत उनकी कड़ी मेहनत का फल है जिसमे की उन्होंने काफी सार कठिनाइयों का सामना किया है.

मित्रो हम इस आर्टिकल रोहित शर्मा के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों के साथ साथ उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकरी मिल पाये Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma Birth and Family

मित्रो अगर हम बात करे रोहित शर्मा के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को बंसोड़, महाराष्ट्र में हुआ वही उनके पिता के बारे में बात करे तो उनका नाम गुरुनाथ शर्मा है जो की अपने प्रोफेशन से एक ट्रांसपोर्ट फर्म में केयरटेकर का काम किया करते थे वही उनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है जो की एक गृहणी है.

इसके अलावा रोहित के परिवार में हमे उनका एक छोटा भाई भी देखने के लिए मिल जाता है जिसका नाम विशाल शर्मा है रोहित ने अपने शुरुवाती दौर में काफी गरीबी देखि है इसी वजह से वह हमेशा अपने दादा के घर बोरीवली में रहा करते थे रोहित को क्रिकेट खेलना उनके बचपन से ही काफी पसंद था Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma looks

Rohit Sharma Biography
Rohit Sharma Biography
रंगगोरा 
आखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 8 इंच
वजन72 किलोग्राम

Rohit Sharma Education

दोस्तों बात की जाए रोहित के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा मुंबई के आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल से प्राप्त की है लेकिन पढाई के मामले में रोहित शुरू से ही काफी कमज़ोर थे रोहित का मन पढाई से ज्यादा खेल कूद में लगता था.

लेकिन रोहित ने अपनी पढाई बिच में कभी नही छोड़ी और वह अपने स्कूल के दिनों में में ही क्रिकेट खेलने जाया करते थे इसके बाद उन्होंने अपने पढाई पूरी की और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट की खेल शैली को सुधारने में लगा दिया था और इसका नतीजा है आज वह काफी अच्छे और बड़े क्रिकेटर नही बल्कि भारतीय टीम के कप्तान भी है Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma Marriage

रोहित शर्मा के लगभग साल  2015 में अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह से शादी की इसके पहले दोनों ने एक दुसरे को लगभग 6 सालो तक डेट किया है लेकिन यह दोनों कपल एक दुसरे के साथ 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंध गये है रोहित शर्मा अपनी वाइफ के साथ अपनी फोटोज हमेशा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है इसके साथ सोशल मीडिया पर यह कपल काफी ज्यादा चर्चा में रहता है 2018 में रितिका ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम समायरा शर्मा है Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma Net Worth

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की रोहित का शुरुवाती जीवन काफी कठिनायो और गरीबी में बीता है लेकिन आज उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर न केवल पैसे कमाए है बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने काफी लोगो के दिल भी जीते है कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है की रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग 335 cr के आस-पास है जिसमे की घरेलु मैच और आईपीएल मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है.

बता इसके अलावा रोहित BCCI के A+ लिस्ट प्लयेर्स में आते है जिसके चलते उन्हें काफी अच्छी मैच फीस मिलती है इसके साथ रोहित का नाम कई अलग अलग ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है जिस से कि उनकी काफी मोटी कमाई होती है Rohit Sharma Biography

Rohit Sharma Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Rohit Sharma Biography

1. रोहित शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ है ?

रोहित शर्मा के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को बंसोड़, महाराष्ट्र में हुआ

2. रोहित शर्मा ने अपनी शुरुवाती शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है ?

रोहित के शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा मुंबई के आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल से प्राप्त की है लेकिन पढाई के मामले में रोहित शुरू से ही काफी कमज़ोर थे रोहित का मन पढाई से ज्यादा खेल कूद में लगता था लेकिन रोहित ने अपनी पढाई बिच में कभी नही छोड़ी और वह अपने स्कूल के दिनों में में ही क्रिकेट खेलने जाया करते थे

3. रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग 335cr के आस-पास है जिसमे की घरेलु मैच और आईपीएल मैच से होने वाली कमाई उनकी मुख्य आय का स्रोत है बता इसके अलावा रोहित BCCI के A+ लिस्ट प्लयेर्स में आते है जिसके चलते उन्हें काफी अच्छी मैच फीस मिलती है इसके साथ रोहित का नाम कई अलग अलग ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है जिस से कि उनकी काफी मोटी कमाई होती है

Leave a Comment