Shubman Gill Biography: जाने भारतीय युवा खिलाडी शुभमन गिल का जीवन परिचय!

Shubman Gill Biography: दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम में हमे पिछले कुछ सालो में हमे कई नए नए खिलाडी देखने के लिए मिले है इसी में हमे एक नया और युवा खिलाडी देखने मिलते है जो की शुभमन गिल है जिन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से काफी लोगो के दिल जीते है मित्रो भारतीय टीम में हर खिलाडी अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा है.

और उन्ही खिलाडियों में से कुछ खिलाडियों ने अपने खेल शैली से क्रिकेट सेलेक्टर को प्रभावित भी किया है मित्रो इस आर्टिकल में हम शुभमन गिल के बारे में बात करने वाले है और बताने वाले है की कैसे उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है शुभमन गिल भारतीय टीम के हर फॉर्मेट में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन देते है और अपनी खेल शैली की मदद से काफी शानदार प्रदर्शन भी करते है मित्रो हम इस आर्टिकल में शुभमन गिल के जीवन परिचय के साथ उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में रूचि है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें Shubman Gill Biography

Shubman Gill Birth and Family

बात की जाए शुभमन गिल के जन्म के बारे में तो उनका जन्म जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में एक पंजाबी परिवार में हुआ था वही उनके पिता का नाम  लखविंदर सिंह है और उनकी माता का नाम कीरत सिंह है उनके पिता अपने प्रोफेशन से एक किसान और अपने घर के कार्य सँभालते है

और उनकी माता एक गृहणी है जो की घर के काम करती है वही इसके अलावा उनके परिवार जुडी कोई ऑफिसियल इनफार्मेशन देखने के लिए नही मिलती है शुभमन गिलशुरू से क्रिकेट खेलना काफी पसंद था और उनके पिता भी यही चाहते थे की वह बड़े होकर क्रिकेटर बने और उनके पिता ने उनको काफी प्रोत्शाहित भी किया था Shubman Gill Biography

Shubman Gill Biography
Shubman Gill Biography

Shubman Gill Education

मित्रो बात करे शुभमन गिल शुरुवाती शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से प्राप्त की है शुभमन गिल शुरू से ही पढाई में काफी सामान्य रहे थे और वजह भी रही थी उन्होंने अपनी पढाई केवल 12 वी तक ही प्राप्त की थी इसके बाद उन्होंने अपना दाखिला क्रिकेट कोचिंग सेंटर में करवा लिया और इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय क्रिकेट को ही दिया है और अपनी खेल शैली को सुधारा भी था Shubman Gill Biography

Shubman Gill Net Worth

मित्रो शुभमन गिल अभी एक नए युवा खिलाडी है और उन्होंने अपने खेल प्रदर्शन काफी लोगो के दिल भी जीते है लेकिन कमाई के मामले में वह किसी से पीछे नही है उन्हें आईपीएल मैच खेलने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए मिलते है इसके BCCI से उनके पास सालाना लगभग 3 करोड़ रूपये की सैलरी आती है.

उनकी कुल नेटवर्थ की बात करे तो उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में तो कोई ऑफिसियल न्यूज़ देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 32 करोड़ भारतीय रुपयों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है इसके साथ साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है जिसके प्रमोशन से वह काफी पैसे कमाते है Shubman Gill Biography

Shubman Gill Car Collection

मित्रो भले ही शुभमन गिल अभी एक नए युवा खिलाडी है लेकिन उन्हें कार्स में घुमने का और ड्राइव करने का शौक बचपन से ही है वह अपनी नई नई कार्स की पिक्स और पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपडेट और अपलोड करते रहते है उनके नाम हमे 2 से 3 लक्ज़री कार देखने के लिए मिल जाती है उनके पास मौजूद कार्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार का है Shubman Gill Biography

CarsPrice
Range-Rover VelarRs 80 Lakhs
Mercedes-Benz E350Rs 90 Lakhs
Mahindra TharRs 18 Lakhs
Shubman Gill Biography
Shubman Gill Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Shubman Gill Biography

1. शुभमन गिल का जन्म कब और कहाँ हुआ है ?

शुभमन गिल के जन्म के बारे में तो उनका जन्म जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में एक पंजाबी परिवार में हुआ था

2. शुभमन गिल की कुल नेट वर्थ कितनी है ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 32 करोड़ भारतीय रुपयों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है इसके साथ साथ उनका नाम कई ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है जिसके प्रमोशन से वह काफी पैसे कमाते है

3. शुभमन गिल के पास कोन कोन सी कार्स है ?

शुभमन गिल अभी एक नए युवा खिलाडी है लेकिन उन्हें कार्स में घुमने का और ड्राइव करने का शौक बचपन से ही है वह अपनी नई नई कार्स की पिक्स और पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपडेट और अपलोड करते रहते है उनके नाम हमे 2 से 3 लक्ज़री कार देखने के लिए मिल जाती है

Leave a Comment