Sunil Narine Biography: जाने वेस्टइंडीज खिलाडी सुनील नरेन का जीवन परिचय

Sunil Narine Biography: नमस्कार दोस्तों हर बात की ही तरह आज हम फिर से आ चुके है बिलकुल ही नए आर्टिकल के साथ जिसमे की हम बात करने वाले है वेस्टइंडीज के खिलाडी सुनील नरेन के बारे और बताने वाले है की कैसे उन्होंने पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है

बता दें की आज तक सुनील नरेन का करिएर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानि टी20 क्रिकेट में काफी सफल रहा है अपनी टीम वेस्टइंडीज टीम के के लिया वह ऑलराउंडर खिलाड़ी की अहम भूमिका निभाते है

इसी के साथ साथ वह नियाभर में होने वाली विभिन्न क्रिकेट लीग्स में भी खूब धूम मचाते हैं इसी के साथ भारत में होने वाले आईपीएल में वह KKR के लिए खेलते है मित्रो आज इस आर्टिकल के मदद से हम सुनील नरेन के जीवन के रोचक तथ्यों के साथ साथ उनके जीवन परिचय के बारे में भी बात करने वाले है अगर आपको भी यह जानने में दिलचस्पी है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए Sunil Narine Biography

Sunil Narine Birth and Family

दोस्तों बात करे सुनील नरेन के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 26 मई 1988 को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के अरिमा में हुआ था वह शुरू से एक गरीब परिवार सी आते है वही उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनके पिता का नाम शादीद नरेन है और वह अपने प्रोफेशन से एक रेस्त्रां में टैक्सी ड्राइवर थे और उनकी माता का नाम क्रिस्टीना है.

सुनील के पिता शुरू से हे क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे और सुनील गावस्कर उनके फेवरेट खिलाड़ी थे और उन्होंने सुनील गावस्कर के नाम पर ही अपने बेटे का नाम सुनील रखा था इसके अलावा उनके परिवार से जुडी कोई जानकारी सार्वजनिक नही है Sunil Narine Biography

About Sunil Narine

Sunil Narine Biography
Sunil Narine Biography
विशेषताविवरण
पूरा नामसुनील फिलिप नरीन
उपनामनरीन
जन्म स्थानअरिमा, ट्रिनिडाड और टोबैगो
जन्म तिथि26 मई 1988
ऊंचाई5 फीट 10 इंच (180 सेमी)
आंख का रंगभूरा
जर्सी संख्या74
बैटिंग स्टाइलबाईं हाथ का बल्ला
गेंदबाजी का स्टाइलराइट आर्म ऑफब्रेक
भूमिकाऑलराउंडर
Sunil Narine Biography

Sunil Narine Net Worth

मित्रो जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की किसी भी खिलाडी की कुल कमाई उसके फेमस होने पर निर्भर करती है बता दें की सुनील नरेन फ्रैंचाइजी क्रिकेट से मोटी कमाई करते हैं  और इन पैसे से वह अलग अलग बिज़नस में भी इन्वेस्ट करते है जिस से की उनकी काफी अच्छी कमाई होती है.

उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में हमे कोई ऑफिसियल अपडेट तो देखने के लिए नही मिलती है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 116 करोड़ के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है अपने परिवार के साथ टोबैगो के अरिमा में रहते हैं कुल सम्पति के साथ उनके पास सुनिया भर के अलग अलग जगहों पर रियल स्टेट संपत्तियां हैं Sunil Narine Biography

Sunil Narine Car Collection

मित्रो सब शौक के साथ साथ सुनील को कार कलेक्शन का भी काफी बड़ा शौक है और यही वजह है की उनके पास हमे काफी लक्ज़री कार कलेक्शन देखने के लिए मिल जाता है बता दें की उनक पास हमे लगभग कुल 5 करोड़ रुपयों के आस पास का कार कलेक्शन देखने के लिए मिल जाता है जिसमे की हमे रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी शानदार गाड़ियां देखने के लिए मिल जाती है Sunil Narine Biography

Sunil Narine Marriage

बात की जाए सुनील के शादी के बारे में तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय मूल की एक महिला नंदिता कुमार से शादी की थी जो की अपने प्रोफेशन से एक कलाकार थी हालांकि, इसके बाद कुछ आपसी अन बन के कारण उनका रिश्ता टूट गया फिर इसके बाद सुनील ने अंजेलिया से शादी की, जिन्हें उनकी दूसरी पत्नी माना जाता है और फिलहाल उनका एक साल का बेटा भी है Sunil Narine Biography

Sunil Narine Biography

ALSO READ THIS

FAQs – Sunil Narine Biography

1.सुनील नरेन का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

सुनील नरेन के जन्म के बारे में तो उनका जन्म 26 मई 1988 को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के अरिमा में हुआ था वह शुरू से एक गरीब परिवार सी आते है

2.सुनील नरेन ने किसके साथ शादी की है ?

सुनील के शादी के बारे में तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय मूल की एक महिला नंदिता कुमार से शादी की थी जो की अपने प्रोफेशन से एक कलाकार थी हालांकि, इसके बाद कुछ आपसी अन बन के कारण उनका रिश्ता टूट गया फिर इसके बाद सुनील ने अंजेलिया से शादी की, जिन्हें उनकी दूसरी पत्नी माना जाता है और फिलहाल उनका एक साल का बेटा भी है

3.सुनील नरेन की कुल नेटवर्थ कितनी है ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 116 करोड़ के आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है अपने परिवार के साथ टोबैगो के अरिमा में रहते हैं कुल सम्पति के साथ उनके पास सुनिया भर के अलग अलग जगहों पर रियल स्टेट संपत्तियां हैं

Leave a Comment